A view of the sea

प्रधानमंत्री बनने के लिए ये नेता रात में पहन लेता था साड़ी

चुनावों का मौसम है. नेताओं के रंग ढंग भी निराले होते हैं. उनके अपने अंधविश्वास भी होते हैं. कुछ नेता अजीबोगरीब काम करते हैं.

देश के एक बड़े नेता ने भी कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया. वह अपने राज्य के मुख्यमंत्री थे. जब कांग्रेस की नैया 90 के दशक में डावांडोल होने लगी

उन्हें लगा कि वो भी विपक्ष के दम पर प्रधानमंंत्री बन सकते हैं और इसके लिए वो महिलाओं के कपड़े और साड़ियां रोज रात में पहनने लगे.

ये नेता थे एनटी रामाराव. तेलुगु फिल्मों के लोकप्रिय हीरो एनटी रामा राव आंध्र प्रदेश की राजनीति में धूमकेतु की तरह उभरे थे. 

उन्होंने तेलुगुदेशम के नाम से अपनी ऩई राजनीतिक पार्टी बनाई. फिर 1984 में भारी बहुमत से जीतकर आंध्र प्रदेश में अपनी सरकार बनाई.

एटीआर कुछ ही सालों में दक्षिण भारत के शीर्ष नेताओं में शुमार हो गए. वो राष्ट्रीय राजनीति में आने के साथ प्रधानमंत्री बनने की इच्छा भी पाले हुए थे.

जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने एक हिंदी राष्ट्रीय अखबार में उन पर एक लेख भी लिखा

पीएम बनने के लिए उन्होंने किस तरह एक ज्योतिषी के कहने पर अजीबोगरीब काम किया था. त्य़ागी ने अपने लेख में लिखा है कि उन दिनों आम चर्चा थी

Read More