May 02, 2024
Vaibhav Mishra
वो भारतीय अरबपति जिसके नाना हैं मोहम्मद अली जिन्ना
नुस्ली वाडिया कारोबारी जगत की दिग्गज हस्ती हैं.
नुस्ली 'वाडिया ग्रुप' के चेयरमैन हैं.
नुस्ली के पिता का नाम नेविल वाडिया है. वह जाने-माने उद्योगपति थे.
नेविल वाडिया की शादी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की इकलौती बेटी दीना से हुई थी.
इस तरह मोहम्मद अली जिन्ना नुस्ली वाडिया के रिश्ते में नाना लगते हैं.
नुस्ली वाडिया ने बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया और गो फर्स्ट जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ वाडिया ग्रुप को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
Read More
रोजाना काली किशमिश खाने से क्या होता है?
रोजाना 2 लौंग खाने से शरीर पर क्या असर होता है?
पपीते के फायदें तो सुने होगें,आज नुकसान भी जान लें
दालचीनी का पानी पीना चाहिए या फिर नही ?