Inkhabar Hindi News

बंगाल का शोक कहलाती है 592 किलोमीटर लंबी ये नदी, यहां जानें नाम!

दरअसल दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है, जो कि 592 किलोमीटर लंबी है.

बता दें कि ये नदी झारखंड से निकलती है और पश्चिम बंगाल में बहती है.

दामोदर नदी सोन नदी की सहायक नदी है और अंत में जाकर हुगली नदी में मिलती है.

पहले ये नदी शहरों में अक्सर बाढ़ लाती थी, जिससे बंगाल में भारी तबाही होती थी.

ऐसे में यही वजह है कि इस नदी को बंगाल का शोक नाम दिया गया.

अब इस नदी पर कई बांध और जलाशय बनाए गए हैं, जैसे मैथन डैम और पंचेत डैम.

बता दें कि दामोदर घाटी निगम की स्थापना इसी नदी के जल प्रबंधन के लिए की गई थी.

ये नदी कोयला खनन क्षेत्रों से होकर गुजरती है, जिससे इसका औद्योगिक महत्व भी काफी ज्यादा है.

आज के समय ये नदी सिंचाई, बिजली उत्पादन और जल आपूर्ति में अहम भूमिका निभा रही है.

Read More