✕
Nov 01, 2025
Karishma-upadhyay
बंगाल का शोक कहलाती है 592 किलोमीटर लंबी ये नदी, यहां जानें नाम!
दरअसल दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है, जो कि 592 किलोमीटर लंबी है.
बता दें कि ये नदी झारखंड से निकलती है और पश्चिम बंगाल में बहती है.
दामोदर नदी सोन नदी की सहायक नदी है और अंत में जाकर हुगली नदी में मिलती है.
पहले ये नदी शहरों में अक्सर बाढ़ लाती थी, जिससे बंगाल में भारी तबाही होती थी.
ऐसे में यही वजह है कि इस नदी को बंगाल का शोक नाम दिया गया.
अब इस नदी पर कई बांध और जलाशय बनाए गए हैं, जैसे मैथन डैम और पंचेत डैम.
बता दें कि दामोदर घाटी निगम की स्थापना इसी नदी के जल प्रबंधन के लिए की गई थी.
ये नदी कोयला खनन क्षेत्रों से होकर गुजरती है, जिससे इसका औद्योगिक महत्व भी काफी ज्यादा है.
आज के समय ये नदी सिंचाई, बिजली उत्पादन और जल आपूर्ति में अहम भूमिका निभा रही है.
Read More
घर के बड़े-बूढ़े क्यों देते हैं 7 बजे से पहले डिनर करने के सलाह? ये 7 फायदे सुन हो जाएंगे हैरान!
बाजार से खरीदने का झंझट छोड़ें, अब इस तरीके से घर पर बनाएं पौष्टिक मल्टीग्रेन आटा!
ये हैं भारत के 5 सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स, जहां आसमान से गिरता है पानी!
अब सर्दियों की ठंडी सुबहों को बनाएं इन चाय के साथ खास, ट्राय करें ये अलग-अलग फ्लेवर्स!