✕
Nov 01, 2025
Karishma-upadhyay
बंगाल का शोक कहलाती है 592 किलोमीटर लंबी ये नदी, यहां जानें नाम!
दरअसल दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहा जाता है, जो कि 592 किलोमीटर लंबी है.
बता दें कि ये नदी झारखंड से निकलती है और पश्चिम बंगाल में बहती है.
दामोदर नदी सोन नदी की सहायक नदी है और अंत में जाकर हुगली नदी में मिलती है.
पहले ये नदी शहरों में अक्सर बाढ़ लाती थी, जिससे बंगाल में भारी तबाही होती थी.
ऐसे में यही वजह है कि इस नदी को बंगाल का शोक नाम दिया गया.
अब इस नदी पर कई बांध और जलाशय बनाए गए हैं, जैसे मैथन डैम और पंचेत डैम.
बता दें कि दामोदर घाटी निगम की स्थापना इसी नदी के जल प्रबंधन के लिए की गई थी.
ये नदी कोयला खनन क्षेत्रों से होकर गुजरती है, जिससे इसका औद्योगिक महत्व भी काफी ज्यादा है.
आज के समय ये नदी सिंचाई, बिजली उत्पादन और जल आपूर्ति में अहम भूमिका निभा रही है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!