हवा और पानी में ज़हरीले कण होते हैं पहली बारिश आसमान से गिरी गंदगी, धूल और प्रदूषण को नीचे लाती है। इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स से स्किन और बालों को नुकसान हो सकता है।
एसिडिक बारिश का खतरा प्रदूषण के कारण बारिश का पानी एसिडिक (अम्लीय) हो सकता है, जो स्किन एलर्जी और जलन का कारण बनता है।
बालों के लिए हानिकारक पहली बारिश का पानी बालों की नेचुरल नमी और तेल को छीन लेता है, जिससे बाल ड्राय, डैमेज और झड़ने लगते हैं।
बुखार और सर्दी-खांसी का खतरा बारिश में भीगने से शरीर का तापमान गिरता है और इम्युनिटी कम हो सकती है, जिससे वायरल, बुखार या सर्दी हो सकती है।
इंफेक्शन का रिस्क सड़कों पर जमा बारिश का पानी बैक्टीरिया, फंगस और वायरस से भरा होता है जो स्किन इंफेक्शन या फंगल प्रॉब्लम ला सकता है।
तो क्या करें? पहली बारिश में भीगने से बचें अगर भीग गए तो तुरंत गर्म पानी से नहाएं एंटीसेप्टिक साबुन/शैम्पू का इस्तेमाल करें स्किन मॉइस्चराइज और बालों की केयर ज़रूर करें
कब नहाएं बारिश में? 2-3 बारिशों के बाद जब हवा साफ हो जाए और पानी में ज़हरीले तत्व कम हो जाएं, तब मॉनसून का मज़ा लें!