Inkhabar Hindi News

घर पर आसानी से बनाए दूध से ये 7 टेस्टी मिठाई, बच्चों हो जाएंगे इसके दिवाने

घर पर आसानी से बनाए दूध से ये 7 टेस्टी मिठाई, बच्चों हो जाएंगे इसके दिवाने

त्यौहार हो और मिठाई न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता, हर कोई मिठाई खाना जरूर पसंद करता है त्यौहार में हर घर में मिठाई खाई जाती है.

मिठाई खाने के साथ साथ आजकल लोग घर पर ही मिठाई भी बनाने लगे हैं, और घर पर मिठाई किसी मिलावट के बिना, कम शक्कर वाली बनाई जा सकती है।

ऐसे में चलिए जानते हैं कुछ दूध से बनी मिठाइयों के बारे में  जिन्हें आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं।

आप घर पर मिल्क बर्फी बना सकते है। इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

रस मलाई को बनाने में भी दूध और स्पॉन्ज का प्रयोग किया जाता है, इसे भी आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

शाही टुकड़ा जो मुंह में जाते ही घुल जाता है, यह भी दूध से बनने वाली मिठाइयों में आता है।

गरी के लड्डू की मिठाई भी दूध से बनने वाली मिठाइयों में आती है। इसे आप घर पर बना सकते हैं।

दूध को फाड़कर आप छेना भी तैयार कर सकते हैं, और सफेद वाले छेने का आनंद ले सकते हैं।

इसी के साथ, आप दूध से बनने वाली खीर भी बना सकते हैं, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।

Read More