Inkhabar Hindi News

ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, जिसकी लंबाई है लगभग 3.5 किलोमीटर!

दरअसल भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी है, जिसकी लंबाई लगभग 3.5 किलोमीटर है.

सुपर वासुकी को भारतीय रेलवे ने 15 अगस्त 2022 को पहली बार चलाया था.

बता दें कि ये भारत में अब तक की सबसे लंबी ट्रेन बताई जाती है.

सुपर वासुकी कोयला ढोने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो छत्तीसगढ़ के कोरबा से राजनांदगांव तक चलती है.

इसमें 295 मालवाहक डिब्बे होते हैं, जो कोयला ढोने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

वही ट्रेन को 6 शक्तिशाली इंजन मिलकर खींचते हैं, जिससे इसकी गति और संतुलन बना रहता है.

बता दे कि सुपर वासुकी को 5 मालगाड़ियों को जोड़कर तैयार किया गया है.

ऐसे में इसका उद्देश्य कोयला परिवहन को ज्यादा अच्छा और तेज बनाना है.

साथ ही साथ इस ट्रेन को चलाने से ईंधन की बचत और समय की भी बचत होती है.

Read More