✕
Nov 01, 2025
Karishma-upadhyay
ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, जिसकी लंबाई है लगभग 3.5 किलोमीटर!
दरअसल भारत की सबसे लंबी ट्रेन सुपर वासुकी है, जिसकी लंबाई लगभग 3.5 किलोमीटर है.
सुपर वासुकी को भारतीय रेलवे ने 15 अगस्त 2022 को पहली बार चलाया था.
बता दें कि ये भारत में अब तक की सबसे लंबी ट्रेन बताई जाती है.
सुपर वासुकी कोयला ढोने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जो छत्तीसगढ़ के कोरबा से राजनांदगांव तक चलती है.
इसमें 295 मालवाहक डिब्बे होते हैं, जो कोयला ढोने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
वही ट्रेन को 6 शक्तिशाली इंजन मिलकर खींचते हैं, जिससे इसकी गति और संतुलन बना रहता है.
बता दे कि सुपर वासुकी को 5 मालगाड़ियों को जोड़कर तैयार किया गया है.
ऐसे में इसका उद्देश्य कोयला परिवहन को ज्यादा अच्छा और तेज बनाना है.
साथ ही साथ इस ट्रेन को चलाने से ईंधन की बचत और समय की भी बचत होती है.
Read More
मूंग दाल से बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स !
₹3 की कीमत वाला शेयर अब ₹100! जानें 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स जिन्होंने सिर्फ 10 महीनों में भारी मुनाफा दिया
भारत के टॉप 10 शहर जहां अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है