Inkhabar Hindi News

आलू का मसालेदार सैंडविच, खाने वालों को कर देगा दीवाना

आलू का टेस्टी सैंडविच बनाए झटपट

सैंडविच बच्चों के टिफिन के लिए भी एकदम सही है और बड़ों की चाय के साथ भी खूब जमता है.

साथ ही इसे बनाने में ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती, जो इसे हर घर की पसंद बना देती है.

आलू सैंडविच की सबसे खास बात इसका भरावन है. उबले हुए आलू को अच्छे से मैश करके उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्का गरम मसाला और ताज़ा हरा धनिया डाला जाता है.

इस मिश्रण में स्वाद का अनोखा संतुलन होता है, आलू की नरमी और मसालों का तीखापन इसे बेहद टेस्टी बनाते हैं.

सैंडविच में ब्रेड का कुरकुरापन इसका स्वाद कई गुना बढ़ा देता है.

तवे या सैंडविच मेकर पर हल्का सा मक्खन लगाकर ब्रेड को सेकने से सुनहरी और करारी परत बनती है.

तवे या सैंडविच मेकर पर हल्का सा मक्खन लगाकर ब्रेड को सेकने से सुनहरी और करारी परत बनती है.

जब आप इसे काटकर खाते हैं तो हर बाइट में कुरकुरे ब्रेड और मसालेदार आलू की स्वादिष्ट जोड़ी मिलती है.

यह क्रंच बच्चों को भी बहुत पसंद आता है और बड़े भी इसे बार-बार खाने से खुद को रोक नहीं पाते.

Read More