✕
Oct 18, 2025
Anshika-thakur
जानें सोना कहां से आया और इंसानों ने कैसे समझी इसकी असली कीमत?
\
सोना धरती पर नहीं बना, बल्कि ये अंतरिक्ष में जब तारे फटे या टकराए, तब बना था
\
लगभग 4 अरब साल पहले, सोना धरती पर उल्कापिंडों के साथ गिरा था
\
सोना एक कीमती धातु है, जो खराब नहीं होती और हमेशा चमकदार बनी रहती है
\
सुपरनोवा धमाके ब्रह्मांड में सोने जैसी भारी धातुएं बनाने का सबसे बड़ा कारण हैं
\
भूकंप के दौरान, पानी में घुले खनिज चट्टान पर सोने की परत बना देते हैं
\
इतिहास में अब तक करीब 2.44 लाख टन सोना धरती से निकाला है
\
सोने का वजन ज्यादा होता है पर इसका आकार छोटा होता है
\
धरती पर जितना भी सोना है, उसे इकट्ठा करने पर एक 70 फीट का बड़ा बॉक्स जैसा आकार बन जाएगा
\
सोना अपनी चमक, मजबूत होने और कम मिलने के कारण इंसानों के लिए शक्ति, अमीरी और मोहब्बत का प्रतीक बन गया है
Read More
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!
माता-पिता ना होने पर घर से कौन कर सकता है लड़की का कन्या दान?
काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!