✕
शहर की भीड़भाड़ से दूर, हिमाचल के इस खूबसूरत जगह पर बिताए कुछ पल, भूल जाएंगे सारे गम!
Karishma-upadhyay
Oct 17, 2025
Oct 17, 2025
Karishma-upadhyay
शहर की भीड़भाड़ से दूर, हिमाचल के इस खूबसूरत जगह पर बिताए कुछ पल, भूल जाएंगे सारे गम!
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग शहर की भीड़भाड़ से दूर, कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं.
ऐस में अगर आप भी अपनी रोजमर्रा जिंदगी से परेशान हो चूकें हैं और अब कहीं पहाड़ों में जाकर शांति पाना चाहते हैं.
तो आइए आज हम आपको हिमाचल के एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं, जहां आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं हिमाचल की गोद में बसा हुआ एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कल्पा की.
जिसके चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां हैं, साथ ही इस खूबसूरत हिल स्टेशन कल्पा की पहचान सेब के बागान हैं.
बता दें कि कल्पा, किन्नौर जिले में स्थित एक शांत और बेहद सुन्दर हिल स्टेशन है.
यहां से किन्नौर कैलाश पर्वत का दृश्य मन को मंत्रमुग्ध कर देता है, साथ ही यहां की हवा बेहद शुद्ध है.
ऐसे में ट्रेकिंग और नेचर वॉक के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है, जहां कुछ पल बिताने से सारी टेंशन गायब हो जाती है.
बता दें कि सर्दियों में कल्पा बर्फ की चादर ओढ़ लेती है, जो इसे और भी जादुई बना देती है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!