Inkhabar Hindi News

शरद पूर्णिमा के दिन इस खास रेसिपी से बनाएं खीर, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग!

शरद पूर्णिमा के दिन इस खास रेसिपी से बनाएं खीर, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग!

इस बात से तो आप वाकिफ ही होंगे कि शरद पूर्णिमा की रात चांदनी में बनी खीर को अमृत समान माना जाता है.

ऐसे में अगर आप भी इस शरद पूर्णिमा खीर बनाने का सोच रहे हैं, तो आइए आज हम आपको इसे बनाने की एक खास रेसिपी बताते हैं.

खीर बनाने के लिए सबसे पहले 1 लीटर फुल क्रीम दूध को भारी तले वाले बर्तन में उबालें और धीमी आंच पर पकाएं.

अब ¼ कप बासमती चावल को धोकर 30 मिनट भिगोएं, फिर दूध में डालें और नरम होने तक पकाएं.

फिर इसमें ½ कप चीनी डालें और 5 से 7 मिनट तक और पकाएं ताकि मिठास अच्छी तरह घुल जाए.

अब इसमें ½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर और कुछ केसर के धागे डालें, जो स्वाद और रंग दोनों बढ़ाएं.

फिर बादाम, काजू, पिस्ता और किशमिश को घी में हल्का भूनकर खीर में मिलाएं.

ऐसे में खीर को लगातार चलाते रहें ताकि दूध फटे नहीं और चावल तले से न लगे.

अंत में तैयार किए गए खीर को चांदी या कांच के बर्तन में निकालें और रातभर चांदनी में रखें.

Read More