✕
Nov 04, 2025
Chhaya-sharma
नवंबर में पड़ने वाले खास व्रत और पर्व! ना भूल इसलिए अभी नोट करें डेट
नवंबर का महीने शुरु हो चुकी है और इस महीने में कई धार्मिक व्रत किए जाते है और कई शुभ अवसर भी इस महीने में पढ़ रहे हैं.
नवंबर में शुरु होते ही देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह का दिन बीत चुका
लेकिन अब भी नवंबर में कई शुभ अवसर बाकी हैं. चलिए जानते हैं यहां
आज 04 नवंबर मंगलवार के दिन वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन लोग मृत्यु और मोक्ष के लिए पूजा करते हैं
05 नवंबर बुधवार के दिन कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन पवित्र स्नान और दान-पुण्य किया जाता है
05 नवंबर बुधवार के दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाती है. इस दिन ह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्म हुआ था.
12 नवंबर बुधवार के दिन काल भैरव जयंती मनाई जाएगी. इस दिन लोग काल भैरव की पूजा करते है.
15 नवंबर शनिवार के दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जायेगा. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है.
19 नवंबर बुधवार के दिन
दर्श अमावस्या
है, इस दिन पितरों की पूजा की जाती है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!