✕
किन चीजों को सावन के व्रत मे खाना चाहिए और किसे करना चाहिए इग्नोर
Anuradha-kashyap
Jul 18, 2025
Jul 18, 2025
Anuradha-kashyap
किन चीजों को सावन के
व्रत मे खाना चाहिए और
किसे करना चाहिए इग्नोर
व्रत के दौरान हमें नॉर्मल नमक को छोड़कर सेंधा नमक खाना चाहिए इसमें आयोडीन नहीं होता है साथ या पाचन के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है।
व्रत के समय हम चावल
गेहूं हल्दी और लहसुन
प्याज नहीं खाते हैं
क्यूंकी यह सब व्रत
में खाना मना होता हैं
व्रत के समय हमें समा के चावल खाने चाहिए क्योंकि साबूदाना खाने से गैस और भारीपन हो सकता है इसलिए समा के चावल एक अच्छा ऑप्शन साबित
हो सकता है।
व्रत के समय कुट्टू या सिंघाड़े
के आटे की पूरी खाई जाती हैं
ये
आटा
ग्लूटन फ्री होता हैं
हमें आलू के बदले शकरकंद
व्रत में खाना चाहिए यह
काफी ज्यादा हेल्दी होता है
इसमें नेचुरल मिठास
और फाइबर होते है।
व्रत के दौरान हमें फल खाने
चाहिए फलों में हमें केला से
पपीता खाना चाहिए क्योंकि
इनमे पानी की मात्रा अधिक
होती है यह हमारे शरीर को
हाइड्रेट रखते हैं
व्रत के समय हमे तली भुनी चीजों से दूर रहना चाहिए
क्यूंकी व्रत
को अन्हेल्थी बनती है और
इससे थकावट हो सकती हैं
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!