✕
वैक्सिंग का डर हटाएँ, अपनाएँ ये असरदार पेन-फ्री टिप्स
Komal-singh
Oct 13, 2025
Oct 13, 2025
Komal-singh
कुछ ऐसे आसान ट्रिक जो वैक्सिंग का दर्द कम करें
वैक्सिंग का नाम सुनते ही कई महिलाओं को दर्द का डर सताने लगता है.
लेकिन अगर आप कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स अपनाती हैं
तो ये प्रक्रिया बिना दर्द के भी हो सकती है! चलिए जानते हैं कैसे
वैक्सिंग से पहले स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है और बाल आसानी से हटते हैं.
इससे स्किन सॉफ्ट होती है और वैक्स स्ट्रिप्स आसानी से बाल पकड़ती हैं.
वैक्सिंग से पहले और बाद में मॉइस्चराइजर लगाना दर्द को काफी कम करता है.
उस समय स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है, जिससे दर्द ज्यादा महसूस होता है.
वैक्सिंग के तुरंत बाद ठंडी सिकाई करने से जलन और लालपन कम होता है.
हार्ड वैक्स संवेदनशील हिस्सों के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह कम दर्द देता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!