Inkhabar Hindi News

वैक्सिंग का डर हटाएँ, अपनाएँ ये असरदार पेन-फ्री टिप्स

कुछ ऐसे आसान ट्रिक जो वैक्सिंग का दर्द कम करें

वैक्सिंग का नाम सुनते ही कई महिलाओं को दर्द का डर सताने लगता है.

लेकिन अगर आप कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स अपनाती हैं

तो ये प्रक्रिया बिना दर्द के भी हो सकती है! चलिए जानते हैं कैसे

वैक्सिंग से पहले स्क्रब करने से डेड स्किन निकल जाती है और बाल आसानी से हटते हैं.

इससे स्किन सॉफ्ट होती है और वैक्स स्ट्रिप्स आसानी से बाल पकड़ती हैं.

 वैक्सिंग  से पहले और बाद में मॉइस्चराइजर लगाना दर्द को काफी कम करता है.

उस समय स्किन ज्यादा सेंसिटिव होती है, जिससे दर्द ज्यादा महसूस होता है.

वैक्सिंग  के तुरंत बाद ठंडी सिकाई करने से जलन और लालपन कम होता है.

हार्ड वैक्स संवेदनशील हिस्सों के लिए बेस्ट है, क्योंकि यह कम दर्द देता है.

Read More