
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा का विधा है, कहा जाता है, जो व्यक्ति माता के इस रूप की पूजा करता है, उसके जीवन से कष्ट दूर हो जाते है और शांती बनी रहती है. ऐसे में आज पूजा के साथ आपको माता शैलपुत्री के इन शक्तिशाली मंत्रो का जाप करना चाहिए
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥