Inkhabar Hindi News

दिवाली पर मेहमानों को इंप्रेस करना अब हुआ आसान! बस मिठाइयों के साथ परोसें घर की बनी मूंग दाल नमकीन

भारत के ज्यादातर घरों में दिवाली पर मेहमानों को घर की बनी मिठाइयां सर्व की जाती है लेकिन नमकीन बाहर से आता है.

आपने शायद कुछ घरों में देखा होगा कि कभी-कभी लोग मठरी या किसी तरह की नमकीन भी खुद ही बना लेते हैं.

ऐसे में अगर इस दिवाली मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए मिठाइयों के साथ आप भी घर की बनी नमकीन सर्व करना चाहते हैं.

तो आइए आज हम आपको मिठाइयों के साथ परोसने के लिए क्रिस्पी और टेस्टी मूंग दाल नमकीन बनाने की सबसे आसान रेसिपी बताते हैं.

क्रिस्पी मूंग दाल नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले बिना छिलके वाली मूंग दाल को 4 से 5 घंटे पानी में भिगो दें.

फिर दाल को छानकर कपड़े पर फैला दें और एक कढ़ाई में तेल गरम करके सूखी दाल को धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक तलें.

अब तली हुई दाल को टिशू पेपर पर निकालकर इसमें नमक, चाट मसाला और अमचूर पाउडर मिलाएं.

अगर आप चाहें तो तीखेपन के लिए थोड़ा लाल मिर्च पाउडर या काली मिर्च भी डाल सकते हैं फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर ठंडा होने दें.

जब ये ठंडी हो जाए और मसाले अच्छे से चिपक जाएं तो इसे हफ्तों तक ताजा रखने के लिए एयर टाइट डिब्बे में भर लें.

Read More