✕
घर पर अपनाएं ये उपाय और दो मुंहें बालों से कहें अलविदा
Anuradha-kashyap
Oct 17, 2025
Oct 17, 2025
Anuradha-kashyap
घर पर अपनाएं ये उपाय और दो मुंहें बालों से कहें अलविदा
दो मुंहें बालों का बढ़ना महिलाओं और पुरुषों दोनों में आम है, यह दिखने में अनचाहा और गंदा लगता है सही तरीके अपनाकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है.
नीम और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं, प्रभावित हिस्से पर लगाकर 15 मिनट छोड़ें यह बालों को कमजोर करता है और नई ग्रोथ को रोकता है.
नींबू में चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं, धीरे-धीरे मसाज करें. यह बालों को रूट से कमजोर करता है और त्वचा को साफ भी बनाता है.
शहद और बेसन को मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं, 20 मिनट बाद धो लें यह बालों की ग्रोथ को कम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.
कॉर्नफ्लोर और हल्दी का पेस्ट बालों को धीरे-धीरे रोकता है, नियमित इस्तेमाल से यह असर दिखाने लगता है और त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता.
आंवले का पेस्ट और नारियल तेल मिलाकर मसाज करें, यह बालों की जड़ें कमजोर करता है और नेचुरल रूप से ग्रोथ को कम करता है.
हफ्ते में 2-3 बार एक्सफोलिएट करें, यह डेड स्किन को हटाता है और बालों को रूट से कमजोर करता है, धीरे-धीरे बाल कम होने लगते हैं.
इन उपायों को नियमित अपनाएं, तुरंत परिणाम नहीं दिखेंगे, लेकिन लगातार इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ कम होगी और त्वचा मुलायम व चमकदार बनेगी.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!