✕
बारिश के मौसम में आटे का करें कीड़ों से बचाव - अपनाएं ये घेरेलू नुस्खे
Anuradha-kashyap
Jul 21, 2025
Jul 21, 2025
Anuradha-kashyap
बारिश के मौसम में
आटे का करें कीड़ों से
बचाव - अपनाएं
ये घेरेलू नुस्खे
नारियल की खुशबू और इसकी तासीर के कारण आता खराब होने से बच जाता है और आटे में कीड़े नहीं लगते हैं।
बारिश के मौसम में आटे के डब्बे में तेज पत्ते डालने से उसकी खुशबू के कारण कीड़े नहीं लगते हैं
आटे के डब्बे में आप नीम की सूखी पत्तियां भी डाल सकते हैं जिससे कि आटा कीड़े लगने से बच जाएगा।
आप आटे के डब्बे में मोटे कपड़े में नमक बांधकर भी रख सकते हैं नमक सारी नमी सोख लेता और कीड़े नहीं लगते हैं।
आटे में चार से पांच लॉन्ग डालने से उसमें कीड़े नहीं लगते हैं क्योंकि लॉन्ग कीड़ों को दूर भागती है इसकी खुशबू कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती
आप नींबू के सूखे छिलकों को भी आटे के डिब्बे में रख सकते हैं यह उसकी नमी दूर करेगा और कीड़े नहीं लगने देगा
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!