May 06, 2024
Shiwani Mishra
सलमान खान के बहनोई की तीसरी फिल्म भी हुई फ्लॉप
आयुष शर्मा ने 'लवयात्री' से पर्दे पर डेब्यू किया था। रोल रोमांटिक हीरो का था। फिल्म फ्लॉप हुई।
फिर उन्होंने 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में एक्शन अवतार अपनाया। लेकिन सलमान खान के कैमियो के बावजूद यह फिल्म नहीं चली
फिर उन्होंने 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में एक्शन अवतार अपनाया। लेकिन सलमान खान के कैमियो के बावजूद यह फिल्म नहीं चली
अब करण बुटानी के डायरेक्शन में वह 'रुसलान' बनकर पर्दे पर आए हैं। यह एक फुल-टू एक्शन फिल्म है। थ्रिलर है और कहानी में कई ट्विस्ट भी हैं।
लेकिन लोकसभा चुनाव, IPL मैच और बढ़ती गर्मी के कारण दर्शकों ने इस फिल्म को भाव तक नहीं दिया।
करियर की शुरुआत में फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन सुस्ती की ऐसी मार पड़ी है
फिल्म की कमाई की रफ्तार ऐसी है कि यह लाइफटाइम इसकी आधी कमाई भी करती हुई नहीं दिख रही है
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम