✕
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ
Jul 13, 2025
Jul 13, 2025
होगा कुछ बड़ा! PM मोदी का ये खास सख्श जाएगा चीन, सुन सदमे से शहबाज शरीफ
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहली बार चीन जा रहे हैं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करेंगे।
चीन के बाद, एस. जयशंकर सिंगापुर भी जाएँगे, जहाँ वे द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश मंत्री 13 से 15 जुलाई तक विदेश यात्रा पर रहेंगे।
(LAC) पर 2020 में हुए सैन्य गतिरोध और गलवान घटना के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में आई खटास के बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा होगी।
बताया गया है कि मंत्री विभिन्न क्षेत्रों में एससीओ सहयोग और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!