✕
शुगर फ्री Peanut Butter घर पर बैठे इस तरह बनाएं
Jul 18, 2025
Jul 18, 2025
शुगर फ्री Peanut Butter घर पर बैठे इस तरह बनाएं
पीनट बटर एक पौष्टिक आहार है ,जो बिना चीनी के खाये तो और भी लाभदायक होता है।
बिना चीनी के पीनट बटर खाने से स्वस्थ वसा की मात्रा अधिक होती है, क्योकि उसमे प्रोटीन और फाइबर होता है।
सामग्री -पीनट बटर बनाने के लिए पहले भुनी हुई मूंगफली, नमक और नेचुरल स्वीटनर ,इन सबको मिक्सर में ग्राइंड कर लें।
आपको सबसे पहले भुनी हुई मूंगफली को पीसकर महीन पेस्ट बना लेना है और उसमें स्वादानुसार नमक मिला लें।
सबसे पहले भुनी हुई मूंगफली को पीसकर एक महीन पेस्ट बना ले उसके बाद उसमे स्वादानुसार नमक मिलाएं।
अब हल्के मीठे स्वाद के लिए खजूर को पीसकर पीनट बटर में मिक्स करके अच्छे से मिलाए।
घर का बना शुगर-फ्री पीनट बटर तैयार है। अब इसे स्मूदी, सैंडविच और कई तरह के व्यंजनों के साथ परोसें।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!