✕
Oct 30, 2025
Anshika-thakur
क्यों कहते हैं दो नौकरी करने को मूनलाइटिंग?
आजकल मूनलाइटिंग शब्द काफी आम हो गया है
खासकर तब से जब लोग अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ फ्रीलांसिंग, यूट्यूब या दूसरी पार्ट-टाइम नौकरी करने लगे हैं
लेकिन सोचा है कभी कि एक ही समय में दो काम करना मूनलाइटिंग क्यों कहलाता है?
मूनलाइटिंग का मतलब है चांद की रोशनी में काम करना
इसका मतलब है एक ही समय में फुल टाइम नौकरी और दूसरी पार्ट-टाइम या फ्रीलांस नौकरी करना
पहले के समय में लोग दिन में फुल टाइम काम और रात में दूसरा काम करते थे
मूनलाइटिंग का मतलब होता है साइड जॉब या कुछ extra पैसे कमाना
रात में काम करने की वजह से इसे मूनलाइटिंग कहा जाता है
आजकल मूनलाइटिंग काफी सामान्य हो गया है उदाहरण के लिए फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन काम
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!