Inkhabar Hindi News

ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी, सुन्दरता देख उड़ जाएंगे होश!

ये है दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी, सुन्दरता देख उड़ जाएंगे होश!

आपने अक्सर बेहद खूबसूरत पक्षियों को उड़ते हुए तो जरूर देखा होगा.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पक्षी भी है जिसे दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी कहा जाता है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं रेनबो लोरिकीट की, जिसके पंखों में इंद्रधनुष के सारे रंग जैसे नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल समाए होते हैं.

रेनबो लोरिकीट की चोंच चमकदार नारंगी होती है, जो इसकी रंगीनता को और निखारती है.

बता दें कि ये पक्षी ऑस्ट्रेलिया और आसपास के द्वीपों में पाया जाता है, खासकर वर्षावनों में.

ऐसे में इसकी आवाज तेज और चहकदार होती है, जो जंगल को जीवंत बना देती है.

रेनबो लोरिकीट फूलों का रस और फल खाना पसंद करता है, जिससे इसका रंग और ऊर्जा बनी रहती है.

उड़ते समय रेनबो लोरिकीट की चमकदार पंखों की झलक किसी उड़ते इंद्रधनुष से कम नही लगती है.

बता दें कि रेनबो लोरिकीट की चालाकी और चपलता इसे जंगल का नटखट कलाकार बना देती है.

Read More