✕
Nov 01, 2025
Anshika-thakur
अगर करियर में करनी है तरक्की! तो इन बुरी आदतों को छोड़े
दुनिया में हर इंसान अपने करियर में सफल होना चाहता है
वह चाहता है कि उसे सम्मान, संतुष्टि और कामयाबी मिले
लेकिन कभी-कभी लोग बिना जाने बुरी आदतें अपना लेते हैं
इन बुरी आदतों से हमारी परफॉर्मेंस, पर्सनालिटी और गोल्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है
क्या आप जानते हैं कि ये गलत आदतें छोड़ने से आपका करियर बेहतर हो सकता है?
इसके लिए आपको सबसे पहले हर काम को समय से करना होगा और काम को देर तक नहीं टालना चाहिए
बार-बार शिकायत करने और कमियां ढूंढने की आदत छोड़नी होगी
अपने किए गए काम के फीडबैक को नजरअंदाज न करें
जो काम आपको सौंपा गया है उसे पूरा करना और जिम्मेदारी से बचना नहीं चाहिए
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!