✕
घर पर बनाएं टेस्टी गार्लिक ब्रेड, जिसे देखकर और खाकर सब तारीफ करेंगे
Komal-singh
Sep 28, 2025
Sep 28, 2025
Komal-singh
घर पर बनाएं कैफे जैसा टेस्टी चीजी गार्लिक ब्रेड
ब्रेड स्लाइस, मक्खन, लहसुन, हरा धनिया, नमक, काली मिर्च और कद्दूकस किया हुआ चीज.
मक्खन में कद्दूकस किया हुआ लहसुन और नमक-मेरी मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएँ.
ब्रेड स्लाइस पर तैयार गार्लिक बटर को समान रूप से फैलाएँ.
हर स्लाइस पर कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़कें.
ब्रेड को ओवन या टोस्टर में 180°C पर रखें.
10-12 मिनट तक या जब तक चीज सुनहरी और पिघली न हो जाए.
ब्रेड को गरम-गरम प्लेट में निकालें और हरा धनिया से सजाएँ.
घर पर ही कैफे जैसी टेस्टी चीजी गार्लिक ब्रेड तैयार, मेहमा
न भी तारीफ करेंगे.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!