चलिए उस देश के बारे में बताते हैं जहां लोग टॉयलेट का पानी पीते हैं
इसमें पहला नाम आता है सिंगापुर का, यह लोग पानी को रिसाइकल कर कई कामों में यूज करते हैं
एक रिपोर्ट्स के अनुसार नामीबिया की राजधानी विंडहोक में भी टॉयलेट में फ्लश पानी को साफ करके पिया जाता है
टॉयलेट के इस पानी को 10 चरणों में साफ किया जाता है उसके बाद पीने के लिए दिया जाता है
बार बार इस पानी को साफ किया जाता है उसके बाद जो पानी मिलता है वह पीने लायक होता है. नामीबिया में 1960 के दशक से ही पानी को रिसाइकिल करके पिया जाता है
इस रिसाइकिल वाटर के जरिए नामीबिया में करीब 3.50 लाख लोगों की प्यास बुझ सकती है