A view of the sea

जल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है बिना पानी के हम जिंदा नहीं रह सकते हैं

चलिए उस देश के बारे में बताते हैं जहां लोग टॉयलेट का पानी पीते हैं

इसमें पहला नाम आता है सिंगापुर का, यह लोग पानी को रिसाइकल कर कई कामों में यूज करते हैं

यहां की एक कंपनी ने मिनरल वॉटर लॉन्च किया था जिसको PEE टॉयलेट से बनाया गया है

एक रिपोर्ट्स के अनुसार नामीबिया की राजधानी विंडहोक में भी टॉयलेट में फ्लश पानी को साफ करके पिया जाता है

टॉयलेट के इस पानी को 10 चरणों में साफ किया जाता है उसके बाद पीने के लिए दिया जाता है

बार बार इस पानी को साफ किया जाता है उसके बाद जो पानी मिलता है वह पीने लायक होता है. नामीबिया में 1960 के दशक से ही पानी को रिसाइकिल करके पिया जाता है

इस रिसाइकिल वाटर के जरिए नामीबिया में करीब 3.50 लाख लोगों की प्यास बुझ सकती है

Read More