✕
बच्चों के सामने पति-पत्नी रात में भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना हर किसी के सामने जलील कर देगा बच्चा!
Karishma-upadhyay
Oct 30, 2025
Oct 30, 2025
Karishma-upadhyay
बच्चों के सामने पति-पत्नी रात में भूलकर भी न करें ये 3 काम, वरना हर किसी के सामने जलील कर देगा बच्चा!
बच्चों के पहले रोल मॉडल तो उनके माता-पिता ही होते हैं और बच्चे जीवन की कई बातें अपने माता पिता से ही सीखते हैं.
ऐसे में माता-पिता अक्सर बच्चों के सामने कुछ ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिनसे बच्चों पर गलत असर पड़ता है.
तो ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि बच्चों के सामने पति-पत्नी को रात में क्यों नहीं करने चाहिए ये 3 काम.
पति-पत्नी को बच्चों के सामने लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए और एक-दूसरे पर इल्जाम भी लगाने से बचना चाहिए.
चिल्लाना-
क्योंकि छोटे बच्चे जो देखते हैं, वही सीखते है और बाद में आगे जाकर बच्चे भी लड़ाई-झगड़ा या झूठा इल्जाम लगा सकते हैं.
माता-पिता को बच्चों के सामने नशे या किसी भी तरह की गलत हरकत नहीं करनी चाहिए.
नशे करना-
इससे बच्चों की परवरिश और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, साथ ही वे भी बड़े होकर इन खराब आदतों को अपनाएंगे.
पति-पत्नी को बच्चों के सामने लड़ाई-झगड़ा करते वक्त दूसरों का अपमान नही करना चाहिए.
अपमान करना-
क्योंकि ऐसा करने से बच्चे असुरक्षित महसूस करने लगते हैं और बच्चों का तो आपके रिश्ते पर से भरोसा भी उठ सकता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!