Inkhabar Hindi News

क्या था वो घिनौना काम, जो मुगल बादशाह के जन्मदिन पर होता था औरतों के साथ!

दरअसल मुगल बादशाह के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दरबार के सभी लोग हफ्तों पहले से तैयारी शुरू कर देते थे.

बताया जाता है कि बादशाह के जन्मदिन पर मांसाहारी भोजन के साथ शराब की भी खास व्यवस्था की जाती थी.

ऐसे में भोजन के अलावा मुगल बादशाह की शाम और रात को रंगीन करने की भी व्यवस्था की जाती थी.

कहा जाता है कि बादशाह के जन्मदिन पर शाम में मुजरा के लिए लड़कियों और औरतों को दूसरे राज्यों से मंगाया जाता था.

बता दें कि मुगल बादशाह बंगाल और कश्मीर की लड़कियों को बेहद पसंद करते थे.

ऐसे में शाम के वक्त इन औरतों और लड़कियों को तैयार करके बादशाह के सामने नाचने के लिए पेश किया जाता था.

मुजरे के बाद बादशाह को इनमें से जो भी लड़की या औरत पसंद आती थी, उसे मुगल बादशाह के साथ रात बिताने के लिए जाना पड़ता था.

बताया जाता है कि जिन औरतों और लड़कियों को राजा रिजेक्ट कर देते थे, उनके साथ दरबार के सैनिक और सेनापति रात बिताते थे.

बता दें कि बादशाह के जन्मदिन वाले रात बेगमों को हरम से निकलने की आजादी नहीं होती थी और किन्नर रानियों पर पहरा रखते थे.

Read More