✕
Nov 05, 2025
Karishma-upadhyay
क्या था वो घिनौना काम, जो मुगल बादशाह के जन्मदिन पर होता था औरतों के साथ!
दरअसल मुगल बादशाह के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दरबार के सभी लोग हफ्तों पहले से तैयारी शुरू कर देते थे.
बताया जाता है कि बादशाह के जन्मदिन पर मांसाहारी भोजन के साथ शराब की भी खास व्यवस्था की जाती थी.
ऐसे में भोजन के अलावा मुगल बादशाह की शाम और रात को रंगीन करने की भी व्यवस्था की जाती थी.
कहा जाता है कि बादशाह के जन्मदिन पर शाम में मुजरा के लिए लड़कियों और औरतों को दूसरे राज्यों से मंगाया जाता था.
बता दें कि मुगल बादशाह बंगाल और कश्मीर की लड़कियों को बेहद पसंद करते थे.
ऐसे में शाम के वक्त इन औरतों और लड़कियों को तैयार करके बादशाह के सामने नाचने के लिए पेश किया जाता था.
मुजरे के बाद बादशाह को इनमें से जो भी लड़की या औरत पसंद आती थी, उसे मुगल बादशाह के साथ रात बिताने के लिए जाना पड़ता था.
बताया जाता है कि जिन औरतों और लड़कियों को राजा रिजेक्ट कर देते थे, उनके साथ दरबार के सैनिक और सेनापति रात बिताते थे.
बता दें कि बादशाह के जन्मदिन वाले रात बेगमों को हरम से निकलने की आजादी नहीं होती थी और किन्नर रानियों पर पहरा रखते थे.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!