Inkhabar Hindi News

मानसून में घर में रखा तेल हो सकता है खराब यह गलतियां ना करें

मानसून में घर में रखा तेल हो सकता है खराब यह गलतियां ना करें

कई बार हम घर के पूरे तेल को एक ही बोतल में रखते हैं और बार-बार निकलते हैं जिससे तेल में नमी हो जाती है और यह खराब हो सकता है

बहुत सारे लोग उसे किया हुआ गरम तेल ठंडा होने के बाद वापस बोतल में रख देते हैं यह बहुत ही नुकसानदायक होता है ऐसा ना करें

तेल को हमें हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां सूरज की सीधी रोशनी ना आए क्योंकि तेल गर्मी की वजह से खराब होने लगता है

गैस चूल्हे के पास तेल तेल को कभी नहीं रखना चाहिए क्योंकि हिट से या तेल जल्दी खराब हो जाता है और उसकी क्वालिटी पर भी असर पड़ता है

तेल को हमें ग्लास की बोतल में रखना चाहिए क्योंकि यह बोतल तेल को गर्म होने से बचाती है

तेल को कभी भी खुली हवा में नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि हवा के संपर्क में आने से तेल खराब हो सकता है तेल खराब हो सकता है

तेल या कोई भी सामान खरीदने से पहले उसका एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें

Read More