A view of the sea

NSG vs SPG, कौन ज्यादा खतरनाक?

एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का गठन 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था. 

SPG का एक मात्र काम है- प्रधानमंत्री की रक्षा करना- उन्हें सुरक्षा देना.

प्रधानमंत्री चाहे घर में हो- रैलियों में हो- रोड शो में हो- विदेश में हो- कहीं भी हो- उन्हें सुरक्षित रखना ही एसपीजी का काम है.

एसपीजी प्रधानमंत्री को छोड़कर और किसी को सिक्योरिटी नहीं देती.

एनएसजी यानी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड को ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है.

NSG के कमांडो SPG की दो लेयर की सुरक्षा के बाद तीसरे लेयर में तैनात होते हैं.

एनएसजी के कमांडो पीएम के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हैं.

इसके साथ ही NSG के जवान आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से भी निपटते हैं.

Read More