Inkhabar Hindi News

नवरात्रि में कन्या भोज के लिए बनाएं ये भोग, नहीं तो नाराज हो सकती हैं मां दुर्गा!

नवरात्रि में कन्या भोज के लिए बनाएं ये भोग, नहीं तो नाराज हो सकती हैं मां दुर्गा!

नवरात्रि के समय कन्या पूजन बहुत खास होता है.

इस दिन भोग में खास व्यंजन परोसा जाता है, लोग  छोटे-छोटे गिफ्ट्स भी देते हैं.

सूजी का हलवा नवरात्रि और व्रत के दौरान सबसे प्रिय होता है.

काला चना नवरात्रि के दौरान कन्याओं को परोसा जाता है.

पुरी व्रत में परोसे जाने वाले व्यंजनों में सबसे अहम होती है.

कन्या पूजन में खीर को विशेष महत्व दिया गया है.

फलों और मिठाइयों का भोग भी कन्याओं को लगाया जाता है.

कन्या भोज में हलवा-पूरी, काला चना, फल और मिठाई जरूर होना चाहिए.

Read More