✕
Nov 11, 2025
Anshika-thakur
5 साल में 9 गुना रिटर्न, यह ₹29 का डिफेंस शेयर बना मल्टीबैगर
शेयर बाजार में सोमवार को बढ़त दिखी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए
गातार 10 दिनों की तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने बढ़त दिखाई
डिफेंस क्षेत्र की BHEL कंपनी के शेयर इस दौरान तेजी के साथ चमके
बीएचईएल शेयर ने दिनभर में 274.80 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ और 3.28% की तेजी के साथ 272.50 रुपये पर बंद हुआ
पांच साल में इस डिफेंस स्टॉक ने निवेशकों की रकम 9 गुना तक बढ़ा दी इसे मल्टीबैगर कहा जाता है
BHEL शेयर का भाव 20 नवंबर 2020 को 29 रुपये था और अब यह 272.50 रुपये हो गया है
इस पर निवेश करने वालों को इस समय 833 फीसदी का मुनाफा हुआ है
डिफेंस कंपनी की स्टॉक बढ़त के चलते इसका मार्केट कैप 95,080 करोड़ रुपये तक पहुंचा
Note: स्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!