Inkhabar Hindi News

ये है वो मुगल शासक, जो 12 साल की उम्र में बने थे राजा!

ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि एक मुगल शासक ऐसे भी थें, जो 12 साल की उम्र में राजा बने थें.

दरअसल हम बात कर रहे हैं मुगल सम्राट बाबर की, जो मात्र 12 वर्ष की उम्र में फरगना के राजा बने थे.

बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को फरगना में हुआ था, जो आज के समय में उज्बेकिस्तान के नाम से जाना जाता है.

1494 में, जब बाबर केवल 12 वर्ष के थे, तब उनके पिता उमर शेख मिर्जा की मृत्यु हो गई और उन्होंने फरगना की गद्दी संभाली.

बता दें कि शुरुआती शासन में बाबर को कई राजनीतिक और सैन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.

ऐसे में 1497 और 1501 में बाबर ने समरकंद पर कब्जा किया, लेकिन शैबानी खान से हार गए.

बताया जाता है कि 1504 में बाबर ने काबुल पर अधिकार जमाया और अपनी शक्ति को मजबूत किया था.

बता दें कि 1526 में बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया था.

ऐसे में इस जीत के साथ ही भारत में मुगल साम्राज्य की नींव रखी गई थी.

Read More