इस शेयर पर दो अलग राय, एक ब्रोकरेज ने 37% गिरावट का अनुमान लगाया तो दूसरे ने ‘Buy’ रेटिंग दी
Anshika-thakur
Nov 11, 2025
Nov 11, 2025
Anshika-thakur
इस शेयर पर दो अलग राय, एक ब्रोकरेज ने 37% गिरावट का अनुमान लगाया तो दूसरे ने ‘Buy’ रेटिंग दी
MCX का शेयर पिछले कुछ समय से बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है
छह महीने में शेयर ने 66% की छलांग लगाई है और अक्टूबर की शुरुआत से 21% चढ़ा है
पिछले शुक्रवार शुरुआती ट्रेड में यह शेयर गिरा था लेकिन मार्केट बंद होने तक 1.83% बढ़कर बंद हुआ
MCX स्टॉक को लेकर दो ग्लोबल ब्रोकरेज के अलग अनुमान मॉर्गन स्टेनली ने झटका दिया UBS ने भरोसा जताया
रिपोर्ट के मुताबिक मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर में 37% की संभावित गिरावट बताई है
इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने 5,860 रुपये का लक्ष्य दिया है और अपनी अंडरवेट रेटिंग नहीं बदली
ATDR यानी औसत दैनिक लेनदेन राजस्व में गिरावट के चलते मॉर्गन स्टेनली ने MCX का टारगेट घटाया है. अक्टूबर में यह 9.5 करोड़ रुपये था जो अब 10 दिन में ही 1.5 करोड़ रुपये कम हो गया
जिस शेयर ने पांच साल में 485% रिटर्न दिया उस पर UBS ने भरोसा जताया है और इसका टारगेट 10,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया है
Note: स्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें