✕
इस दिवाली घर पर बनाएं बेहद सिंपल और खूबसूरत रंगोली, सेव कर लें ये डिजाइन्स!
Karishma-upadhyay
Oct 08, 2025
Oct 08, 2025
Karishma-upadhyay
इस दिवाली घर पर बनाएं बेहद सिंपल और खूबसूरत रंगोली, सेव कर लें ये डिजाइन्स!
दिवाली बिल्कुल सर पर है और ज्यादातर लोग अभी तक रंगोली को लेकर कंफ्यूज हैं.
ऐसे में अगर आप भी हर साल अपने घर पर रंगोली बनाते हैं और इस बार कुछ खास बनाने का सोच रहे हैं.
तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे सिंपल और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.
गेंदा, गुलाब और मोगरा की पंखुड़ियों से सर्कल या स्वस्तिक बनाएं.
फूलों की रंगोली-
रंगीन पाउडर से दीये का आकार बनाएं और बीच में असली दीपक रखें.
दीया रंगोली-
वर्ग, त्रिकोण या तारे के आकार से रंगोली बनाएं, जो दिखने में साफ और आकर्षक लगे.
ज्योमैट्रिक डिजाइन-
घर में मौजूद सामग्री से रंगोली बनाना आसान और बजट-फ्रेंडली होता है.
रंगीन चावल या सूजी-
शुभ चिन्हों को रंगोली में जरूर शामिल करें, क्योंकि ये घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं.
स्वास्तिक और ओम-
टिकाऊ रंगोली के लिए सिंथेटिक फूलों से सजावट करें.
सिंथेटिक फूलों का इस्तेमाल-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!