Inkhabar Hindi News

इस जबरदस्त रेसिपी से 20 मिनट में बनाएं मसालेदार मशरूम बिरयानी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग!

इस जबरदस्त रेसिपी से 20 मिनट में बनाएं मसालेदार मशरूम बिरयानी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग!

चिकन बिरयानी तो हर नॉन-वेजिटेरियन का पसंदीदा खाना है, लेकिन वेजिटेरियन लोगों के लिए वेज बिरयानी बहुत सिंपल हो जाती है.

ऐसे में अगर भी वेजिटेरियन हैं और आपको भी मसालेदार बिरयानी खाने का मन है, जो आसानी से स्वादिष्ट बन जाए.

तो आइए आज हम आपको 20 मिनट में तैयार होने वाली मसालेदार मशरूम बिरयानी बनाने की जबरदस्त रेसिपी बताते हैं.

मशरूम बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले बासमती चावल को धोकर 15 मिनट भिगो दें और मशरूम को धोकर स्लाइस में काट लें.

अब कुकर में तेल गरम करके उसमें तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी और बारीक कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें.

फिर इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च और टमाटर डालकर मसाले पकाएं, साथ ही हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, और नमक डालें.

अब कटे हुए मशरूम डालकर 2 से 3 मिनट तक तेज आंच पर भूनें, फिर चावल, पानी और थोड़ा दही या नींबू का रस मिलाएं.

फिर कुकर का ढक्कन लगाकर 1 सीटी आने दें, इसके बाद धीमी आंच पर 5 मिनट पकाएं.

लीजिए तैयार है आपकी मसालेदार मशरूम बिरयानी, अंत में धनिया-पुदीना से गार्निश करके परोसें.

Read More