Inkhabar Hindi News

अब मिनटों में बनाएं मणिपुर की फेमस चाक-हाओ पुडिंग, नोट कर लें आसान रेसिपी!

क्या आपको भी कुछ मीठा खाने का मन है, लेकिन खीर या बाजार से मिठाई खरीद के नही खाना चाहते हैं.

तो आइए आज हम आपको मणिपुर की फेमस डिश चाक-हाओ पुडिंग बनाने की सबसे आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए काले चावल, दूध, चीनी, तेजपत्ता, इलायची, काजू, बादाम, नारियल और पानी.

चाक-हाओ पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चावल को भिगो दे और एक गहरे पैन में दूध निकालें.

अब दूध को उबालने के लिए रख दें और जब हल्का उबाल आने लगे तो दूध में इलायची, तेजपत्ता और चावल डालकर मिलाएं.

कुछ देर पकाने के बाद जब चावल मुलायम हो जाए तो इसमें पतला कटा हुआ नारियल, चीनी और ड्राई फ्रूट्स डाल दें.

फिर 10 से 15 मिनट इसे अच्छे से पकने दें, लीजिए तैयार है मणिपुर की फेमस चाक-हाओ पुडिंग.

ऐसे में आप चाहें तो पुडिंग को कुछ देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें, फिर ठंडी-ठंडी पुडिंग को सर्विंग बाउल में निकालें.

साथ ही आप पुडिंग को बाउल में निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स सजाएं और सर्व करें.

Read More