Inkhabar Hindi News

नहीं है आपके पास भी समय तो झटपट बनाएं एक मिनट में चाय

आजकल की बात गढ़वाली जिंदगी में लोग इतने परेशान हो गए हैं कि लोग को चाय पीने तक का समय नहीं है चलिए जानते हैं

कि हम झटपट 1 मिनट में कैसे चाय बना सकते हैं बिना गैस बिना दूध और बिना अदरक

अगर हमें गैस पर चाय नहीं बनाना है तो हम उसकी जगह इलेक्ट्रॉनिक की केतली भी ले सकते हैं

या फिर माइक्रोवेव अरे इमरजेंसी रोड से पानी गर्म कर सकते हैं उसके बाद एक पीस बोनस में इंसटैंट टी मिक्स करें उसके बाद धीरे-धीरे गर्म पानी डाले

अच्छे से हिलाई सेंड तब में स्वाद अनुसार शक्कर डालें औरनींबू का रस, उसके बाद सूखा पुदीना

मिलाकर आपकी 1 मिनट की कड़क चाय तैयार है बिना दूध बिना अदरक और इलायची के  साथ पी ले

Read More