Inkhabar Hindi News

भूल जाएंगे उपमा और इडली का स्वाद! इस रेसिपी से बनाकर खा लें हेल्दी और टेस्टी सूजी बॉल्स

क्या आप भी सूजी से बनी उपमा और इडली खा-खाकर बोर हो चूकें हैं और अब कुछ अलग बनाने का सोच रहे हैं.

तो आइए आज हम आपको उपमा और इडली नही बल्कि हेल्दी और टेस्टी सूजी बॉल्स बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए सूजी, दही, पानी, हरी मिर्च, अदरक, नमक, तेल और राई.

साथ ही आपको करी पत्ता, ईनो फ्रूट साल्ट या बेकिंग सोडा, धनिया पत्ती और नींबू का रस भी चाहिए.

सूजी बॉल्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी, दही, नमक, हरी मिर्च, अदरक और थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मिलाएं.

फिर सूजी फूलने के लिए 10 से 15 मिनट ढककर रख दें और एक पैन में तेल गर्म करके राई और करी पत्ता डालकर तड़का बनाएं.

अब इस तड़के और ईनो या बेकिंग सोडा को सूजी के घोल में डालकर अच्छे से मिलाएं और एक स्टीमर में पानी गर्म करें.

फिर हाथों पर हल्का तेल लगाकर घोल से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और स्टीमर ट्रे में रखकर 10 से 15 मिनट ढककर स्टीम करें.

लीजिए तैयार है आपका सूजी बॉल्स, अब अगर आप चाहें तो इसे फ्राई करके भी नारियल की चटनी या हरी चटनी के साथ खा सकते हैं.

Read More