Inkhabar Hindi News

अब ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी और स्पेशल बीटरूट रवा चीला, नोट कर लें खास रेसिपी!

क्या आप भी ब्रेकफास्ट में हमेशा पूड़ी-पराठा बनाती हैं और अब कुछ हेल्दी बनाने का सोच रही हैं.

तो आइए आज हम आपको ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी और स्पेशल बीटरूट रवा चीला बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए सूजी, दही, चुकंदर, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, प्याज, धनिया पत्ती, नमक, पानी और तेल.

स्पेशल बीटरूट रवा चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी, दही और पानी डालकर 10 मिनट के लिए रख दें.

फिर उसमें कद्दूकस किया हुआ चुकंदर, प्याज, अदरक-हरी मिर्च पेस्ट, धनिया और नमक डालकर मिडियम घोल तैयार करें.

ऐसे में ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा पतला हो और न ज्यादा गाढ़ा, साथ ही तवा गरम करें और इस पर हल्का तेल लगाएं.

अब एक करछी की मदद से बैटर को तवा पर डालकर गोल आकार में फैला दें और दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेक लें.

लीजिए तैयार है आपका गरमागरम स्पेशल बीटरूट रवा चीला, अब इसे धनिया- टमाटर की चटनी या दही के साथ सर्व करें.

बता दें कि अगर आपके पास दही नहीं है या इसे नही डालना चाहती हैं, तो इसकी जगह आप नींबू का रस भी डाल सकती हैं.

Read More