Inkhabar Hindi News

ब्रेकफास्ट में हेल्दी खाने का है मन? तो इस रेसिपी से झटपट बनाएं प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल चीला!

क्या आप भी ब्रेकफास्ट में आलू पराठा और पोहा खा-खाकर बोर हो चुके हैं और अब कुछ हेल्दी खाने का सोच रहे हैं.

तो आइए आज हम आपको ब्रेकफास्ट में खाने के लिए प्रोटीन से भरपूर हेल्दी मूंग दाल चीला बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए भिगोई हुई मूंग दाल, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, प्याज और जीरा.

साथ ही आपको कद्दूकस की हुई गाजर या शिमला मिर्च, हल्दी, नमक, कटी हुई धनिया पत्ती और तेल या घी भी चाहिए.

मूंग दाल चीला बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर में भिगोई हुई मूंग दाल, अदरक, हरी मिर्च और पानी डालकर पीस लें.

ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो क्योंकि चीला बनाने के लिए गाढ़ा बैटर सही होता है, अब एक कटोरे में पेस्ट निकालें.

फिर इसमें प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, हल्दी, जीरा, नमक और धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

अब नॉन-स्टिक या लोहे का तवा गर्म करके उस पर थोड़ा तेल लगाएं और बैटर को करछी की मदद से तवे पर डालकर गोल फैला दें.

फिर इसे दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक अच्छे से सेंके और गरमा-गरम चीला को धनिया की चटनी या दही के साथ परोसें.

Read More