A view of the sea

उत्तर प्रदेश में घूमने लायक प्रमुख स्थल!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा-छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, चिड़ियाघर घूमना न भूलें.

बनारस का गंगा घाट और आरती देखने लायक है और साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर जाएं.

कानपुर उद्योग के लिए फेमस है लेकिन यहां पर बिठूर, गंगा बैराज, शॉपिंग कॉम्पलेक्स घूमने के लिए बेस्ट हैं.

प्रयागराज में महाकुंभ लगा था और संगम नहाने के लिए यही जगह अच्छी हैं और स्वराज भवन भी घूमना न भूलें.

यूपी के जिले मथुरा जाएं तो वृंदावन, बरसाना भी घूमें और श्रीकृष्ण के कई खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेंगे.

यूपी का आगरा  ताजमहल के लिए फेमस है और ताज के अलावा कई किले घूम सकते हैं.

उत्तर प्रदेश का जिला सारनाथ मंदिर के दर्शन जरूर करें और वहां कई ताल भी हैं.

अयोध्या नहीं घूमें तो कुछ नहीं घूमें, राम मंदिर अयोध्या में ही बना हुआ है। वहां राम मंदिर के अलावा भी काफी चीजें घूमने लायक हैं.

Read More