Apr 29, 2024
Vishal Vishwakarma
जूना अखाड़े में बने पहले दलित जगदगुरु, महेंद्रानंद गिरी महाराज
देश में मतांतरण रोकने और सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ाने की दिशा में जूना अखाड़ा लगातार काम कर रहा है.
इसी कड़ी में जूना अखाड़े ने अनुसूचित जाति के महामंडलेश्वर महेन्द्र नंद गिरी को जगतगुरु की पदवी प्रदान की है.
वे अनुसूचित जाति के पहले जगतगुरु बनाए हैं.
वही महेंद्रानंद के शिष्य कैलाशानंद गिरि को जूना अखाड़े ने महामंडलेश्वर और रामगिरी को श्री महंत की पदवी प्रदान की है.
यह दोनों महात्मा भी अनुसूचित जाति के हैं.
Read More
इस मूलांक के लोग होते है एक नंबर के घुम्मकड़
खीरे के साथ भूलकर भी नही खानी चाहिए ये 4 चीजें
फ्रिज में रखा हुआ कटा फल खाने से क्या होता है?
ईरान-इजरायल जंग के बीच एलन मस्क ने इंटरनेट को लेकर कर दिया बड़ा एलान