Apr 22, 2024
Vaibhav Mishra
ओवैसी को ऐसे हरा सकती हैं माधवी लता...
हैदराबाद में AIMIM के ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता के बीच सीधा मुकाबला है.
माधवी अपने बयानों और इंटरव्यूज की वजह से काफी चर्चा में हैं.
बीजेपी को माधवी से गेम पलटने की उम्मीद है.
60% मुस्लिम वोटर्स वाले हैदराबाद में पिछले 10 बार से ओवैसी परिवार से ही सांसद हैं.
यहां कुल 19.5 लाख वोटर्स में से 11.5 लाख मुस्लिम और 8 लाख गैर मुस्लिम हैं.
ओल्ड सिटी में रहने वाले इन 8 लाख गैर-मुस्लिम वोटर्स पर बीजेपी की नजर है.
अगर मुस्लिम वोट AIMIM और BRS में बंटते हैं तो बीजेपी के लिए यहां उम्मीदें बन सकती है.
Read More
इस देश में गधी का दूध अमृत से कम नहीं, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!
“कभी सोचा है, पूजा में हमेशा पीले या लाल कपड़े ही क्यों पहने जाते हैं?”
ज्यादा हैडफ़ोन इस्तेमाल करने से होने वाले नुक़सान!
क्या आपको भी बाए हाथ में अचानक से दर्द होता हैं?