✕
झटपट मूंग दाल हलवा: मिनटों में बने खास मिठाई
Ananya-verma
Sep 02, 2025
Sep 02, 2025
Ananya-verma
झटपट मूंग दाल हलवा: मिनटों में बने खास मिठाई
झटपट मूंग दाल हलवा: मिनटों में बने खास मिठाई
मूंग दाल हलवा एक ऐसी खाने कि चीज है जिसे सुनते ही मुंह में पानी आता है और ज्यादातर खास मौकों पर बनाया जाता है।
मूंग दाल हलवा एक ऐसी खाने कि चीज है जिसे सुनते ही मुंह में पानी आता है और ज्यादातर खास मौकों पर बनाया जाता है।
इसके लिए पहले दाल को भिगोना फिर पीसना और घंटों भूनना पड़ता है जिससे काफि समय जाता है।
इसके लिए पहले दाल को भिगोना फिर पीसना और घंटों भूनना पड़ता है जिससे काफि समय जाता है।
लेकिन इस तरीके से हलवा झटपट ट्रिक से मिनटों में बनेगा वो भी दानेदार और स्वादिष्ट।
लेकिन इस तरीके से हलवा झटपट ट्रिक से मिनटों में बनेगा वो भी दानेदार और स्वादिष्ट।
सबसे पहले दाल को भूनकर उसे दरदरा पीसें ले, फिर घी में सुनहरा होने तक भूनें।
सबसे पहले दाल को भूनकर उसे दरदरा पीसें ले, फिर घी में सुनहरा होने तक भूनें।
अब दूध और चीनी दोनो चीजो को मिलाकर चलाते रहें, फिर इलायची और केसर डालें।
अब दूध और चीनी दोनो चीजो को मिलाकर चलाते रहें, फिर इलायची और केसर डालें।
आखिर में हलवे को मेवे से सजाएँ और आपका गरमा-गर्म मूंग दाल हलवा परोसें।
आखिर में हलवे को मेवे से सजाएँ और आपका गरमा-गर्म मूंग दाल हलवा परोसें।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!