✕
स्वस्थ जीवनशैली के लिए ट्राई करें ये नो-ऑयल पूरी रेसिपी
Sep 08, 2025
Sep 08, 2025
अगर आप भी बिना तेल की पूरी बनाना चाहते हैं,
तो सबसे पहले गेहूं के आटे को गूंथ लें। इसके बाद एक कप आटे में आधा चम्मच नमक और दो चम्मच दही डालकर कड़ा आटा तैयार करें।
इससे आपकी पूरी स्वादिष्ट और मुलायम बनेगी। सके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें।
अब एक बर्तन में पानी उबलने के लिए गैस पर रखें। पूरी को उबलते पानी में डालें और कुछ देर पकाएं।
पूरी को उबलते पानी में डालें और कुछ देर पकाएं।
जब पूरी ऊपर तैरने लगे, तो उसे निकाल लें।
सके बाद पूरी को हल्का स्टीम दें, इससे आपकी पूरी क्रिस्पी और हेल्दी बनेगी।
अब पूरी को एयर फ्रायर में 180 डिग्री सेल्सियस पर 4 मिनट के लिए रखें। इसके बाद आपकी गरमागरम पूरी तैयार हो जाएगी, जो बिल्कुल तली हुई पूरी जैसी लगती है।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!