May 20, 2024
Tuba Khan
जानें क्यों उगता और ढलता सूरज दिखता है लाल, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान
पृथ्वी सूर्य के चारों और चक्कर लगाती रहती है, जिससे दिन और रात जैसी स्थितियां होती हैं और मौसम में अंतर देखने को मिलता है.
हालांकि दिन के समय सूर्य का कलर अलग होता है लेकिन वो जब सुबह उग रहा होता है या शाम को ढलता है तो उस समय वो लाल रंग का ही नजर आता है.
क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? दरअसल सूर्य की रोशनी बदलने का कारण पृथ्वी का वातावरण है. तो चलिए पहले इसे जान लेते हैं.
पृथ्वी के वातावरण में कई तरह के कंकड़-पत्थर और गैसें मौजूद होती हैं. ऐसे में सूर्य की रोशनी बदलने में भी इसकी मुख्य भूमिका होती है.
साइंस के मुताबिक, सूर्यास्त और सूर्योदय के समय सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वातावरण जिसमें छोटे-छोटे कंकड़ पत्थर शामिल होते हैं उसकी वजह से बिखर जाती है.
जबकि दिन के समय सूर्य आसमान के बीच में दिखाई देता है, इसलिए उसकी रोशनी बिखरती नहीं है.
यही कारण है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पृथ्वी का वातावरण लाल दिखाई देता है.
Read More
इस मूलांक के लोग होते है एक नंबर के घुम्मकड़
खीरे के साथ भूलकर भी नही खानी चाहिए ये 4 चीजें
फ्रिज में रखा हुआ कटा फल खाने से क्या होता है?
ईरान-इजरायल जंग के बीच एलन मस्क ने इंटरनेट को लेकर कर दिया बड़ा एलान