जानें क्यों और किसलिए पद ग्रहण से पहले लिया जाता है शपथ?

नरेंद्र मोदी आज शाम तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।  

लेकिन क्या आपको पता है कि पद ग्रहण से पहले शपथ क्यों लिया जाता है?

दरअसल ये नेता भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा रखने के लिए शपथ लेते हैं।  

जब तक कोई सांसद या विधायक शपथ नहीं लेंगे वो सरकारी काम में हिस्सा नहीं ले सकते।    

बिना शपथ लिए न सीट आवंटित होती है न उन्हें वेतन और सुविधाएं मिलती है।  

राष्ट्रपति-पीएम, मंत्री-विधायक ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करने की शपथ लेते हैं।

मंत्रीपद के लिए दो हिस्सों में शपथ दिलाई जाती है।  

एक पद की शपथ और दूसरी गोपनीयता की शपथ