A view of the sea

जानें कौन हैं भारत के सबसे अमीर बाबा?

आपको पता है भारत के सबसे अमीर बाबा कौन हैं और उनके पास कितनी संपत्ति हैं।  

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं बाबा रामदेव।  

बाबा रामदेव की कुल संपत्ति 1600 करोड़ की है।  

बाबा रामदेव की कंपनी का टर्नओवर 31 हजार करोड़ का है।  

दूसरे नंबर पर आते हैं श्री श्री रविशंकर।  

उनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ से भी ज्यादा की है।  

तीसरे नंबर पर आते हैं कथावाचक मोरार जी बापू।  

मोरार जी बापू की सालाना कमाई करोड़ से भी ज्यादा है।  

Read More