A view of the sea

जानें कौन सा है दुनिया का सबसे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, 40 मंजिल इमारतों से ज्यादा है गहराई

दुनियाभर के 190 से अधिक शहरों में मेट्रो ट्रेन की सुविधा मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन कौन सा है.

बता दें कि दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन चीन में स्थित है, जो कि Hongyancun station के नाम से जाना जाता है.

इस स्टेशन की गहराई 106 मीटर तक है. यही वजह है कि इसे विश्व का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन कहा जाता है.

जानकारी के मुताबिक ये मेट्रो स्टेशन चोंगकिंग निगम क्षेत्र के चोंगकिंग रेल ट्रांजिट में लाइन नंबर 9 पर बना हुआ है, जिसे साल 2022 में आम लोगों के लिए खोला गया था.

इस मेट्रो स्टेशन पर एक ऐसा प्वाइंट भी है, जो कि 116 मीटर की गहराई पर है.

हालांकि, रेलवे ट्रैक से जमीन की दूरी 106 मीटर मापी गई है, जिससे इसने चीन में लाइन-10 पर बने होंगटुडी मेट्रो स्टेशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Read More